phonpe lon kese le फोन पे से लोन लेने का तरीका
दोस्तों पैसों की जरूरत सभी को होती है सभी लोग इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं और पैसा कमाते हैं लेकिन कभी-कभी हम ऐसा समय आता है कि हम को पैसे की जरूरत है और हमें कोई भी पैसा नहीं देता है चाहे वह दोस्त हो या रिश्तेदार हो हम उनसे उधार मांगते हैं तो कोई ना कोई बहाना बना देते हैं यह हम कौन से मांगने में शर्म आती है इसके चलते हम उनसे कभी मांगे नहीं पाते हैं और हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और हम कहीं से भी पैसे लेने की कोशिश करते हैं इसके लिए चाहे कितना भी ब्याज क्यों ना देना पड़े इसीलिए मैं आपको फोनpay लोन के बारे में बताता हूं प्लीज इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको फोनpay लोन के बारे में पूरी समझ हो यह कितना ब्याज लेता है और कितने टाइम के लिए देता है phonpe kya h दोस्तों phonpe एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम पैसों का लेनदेन करते हैं दोस्तों phonpe के माध्यम से हम किसी भी आदमी को पैसे भेज सकते हैं और किसी बाद में से पैसे अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं phonpe एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम बिजली के बिल मोबाइल का रिचार्ज आदि सुविधाओं के साथ और भी बहुत कुछ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जैसे किसी संस्था को पैसे डोनेट करना है phonpe से मानव जीवन काफी सरल हो गया है इसमें काफी पिक्चर है जिससे मोबाइल का बिल जमा करा सकते हैं मोबाइल का रिचार्ज करवा सकते हैं बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं रेलवे बस वायुयान आदि की टिकट बुक करवा सकते हैं और इन सब सुविधाओं के साथ-साथ यह हमको लोन भी देता है जी हां दोस्तों हम को यह लोन देता है वह भी बिल्कुल फ्री दोस्तों phonpe मैं आपको बता दूं 45 दिन तक बिल्कुल फ्री ब्याज देता है phonpe पर के माध्यम से हम 5000 से ₹50000 तक बिल्कुल फ्री लोन ले सकते हैं वह भी पूरे 45 दिनों के लिए दोस्तों अब मैं आपको फोन पर से लोन लेने की पूरी प्रोसेस बिल्कुल पॉइंट टू पॉइंट बताता हूं दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़ें phonpe कितना ब्याज लेता है दोस्तों कोई भी कंपनी हो लोन देने पर ब्याज तो लेती है लेकिन phonpe मैं ऐसा नहीं है phonpe हमको 45 दिन के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट ब्याज पर लोन देता है दोस्तों मैं आपको बता दूं phonpe 45 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लेता है और 45 दिन के से अधिक टाइम के लिए 9 % प्रतिशत से 16 % प्रतिशत तक का ब्याज लेता है चाहे हम लोन को कितने भी दिन रखे हैं हमारे ऊपर डिपेंड करता है phonpe के माध्यम से हम 5000 से ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं और इस लोन को हम लोन को ईएमआई के रूप में भी चुका सकते हैं phonpe se loan kese le फोन पर से लोन कैसे मिलता है दोस्तों सबसे पहले आप मोबाइल का प्ले स्टोर में जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए अब phonpe एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे - अब आप इसमें अपने बैंक अकाउंट को जोड़ें - अब आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर फ्लिपकार्ट नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें अब आप फ्लिपकार्ट में जा करके उसमें भी paylater ओपन करें इसमें जो दस्तावेज मांगता है उन दस्तावेजों को हम अप्लाई करेंगे दोस्तों अब हमारा काम लगभग पूरा हो गया है अब हमphonpe एप्लीकेशन वापस ओपन करेंगे और उसने माय मनी ऑप्शन पर जाकर क्लिक करेंगे और phonpe की सभी सभी शर्तों को पूरा करके पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेंगे और उनका इस्तेमाल अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं phonpe customer care no.. no... 080-68727374 दोस्तों phonpe से लोन अप्लाई करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर हम कस्टमर केयर के हेल्प ले सकते हैं नंबर आपको पता ही है phonepe loan kaha se deta hai दोस्तों दरअसल बात यह है कि phonpe कभी स्वयं लोन नहीं देता है phonpe फ्लिपकार्ट कंपनी के साथ साझा किए हुए हैं और वह दोनों मिलकर फिलिप कार्ड के माध्यम से लोन दिलाता है दोस्तों phonpe लगभग 140 बैंकों के साथ अपनी साझेदारी कर रखी है अतः हम किसी भी बैंक अकाउंट को phonpe में जोड़ सकते हैं और अपने कार्य को आसानी से कर सकते हैं अगर बात करें phonpe के यूजर्स की तो मोबाइल प्ले स्टोर के अनुसार इसके 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं phonpe लोन के प्रकार दोस्तों phonpe सभी प्रकार के लोन अवेलेबल करवाता है जैसे = बिजनेस लोन = पर्सनल लोन = ईएमआई लोन आदि phonpe लोन लेने के लाभ phonpe से ही लोन क्यों ले दोस्तों phonpe से लोन लेने की कई सारी लाभ हैं जैसे कि हम लोन आसानी से ले सकते हैं अपने लोन को या अपने लोन की ईएमआई को phonpe में ही स्वयं जमा kar सकते हैं - 100% फ्री ब्याज में लोन ले सकते हैं - कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है - लोन प्रोसेस काफी जल्दी निपट जाती है phonpe लोन के लिए योग्यता भारत का नागरिक होना चाहिए उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है आय का स्रोत होना चाहिए दस्तावेज पैन कार्ड आधार कार्ड और नेशनल आईडी प्रूफ सभी वैलिड है स्थाई पता होना चाहिए तो दोस्तों इस तरह से आप phonpe से आसानी से लोन ले सकते हैं तो अब आप भी phonpe से लोन लेकर अपने मुश्किल समय है में काम में ले सकते हैं दोस्तों अब आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेग आपने मेरे बताए प्वाइंटों का अध्ययन किया है मेरी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद तो दोस्तों मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर करके उनकी मदद करें दोस्तों इस पोस्ट को लिखने में किस प्रकार के अशुद्धि हो गई हो तो मुझे क्षमा करें और इस पोस्ट में किसी प्रकार की कमी रह गई हो तो मुझे कमेंट करके बताइए में बताइए धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें